लालची कुत्ता the greedy dog story in hindi
किसी गांव में एक कुत्ता रहता था बह बहुत भूखा था।बह भूख के कारण इधर अधर भटक रहा था। बड़ी मुश्किल से उसे एक रोटी का टुकड़ा मिला और बह बहुत खुश हुआ और बह dog एक पूल की औऱ दौड़ा। जब बह पुल के पास पहुंचा तो उस dog ने नदी में अपनी shadow कर उसे ये लगा की बह एक अन्य dog समझा उसे ये लगा की इसके पास भी एक रोटी का टुकड़ा है। और उसके मन मे लालच आ गया और बह ये सोच ने लगा कि अगर ये रोटी का टुकड़ा भी मुझे मिल जाये तो मजा आ जाएगा । ये सोच के बाद अपनी परछायी पर भौंकने लगा । जैसे ही बह भोंकने के लिये अपना मुँह खोला बैसे ही। उसका रोटी का टुकड़ा मुँह से नदी में गिर गया। और कुत्ता निराशा हो के बांह से चला गया।
Shiksha
The greedy dog story hum सब ने बचपन मे स्कूलों में पढी हुई है ये कहानी हमे बहुत बड़ी सिख देती है।लालच बुरी बला है ।
हमारे पास जो भी है उसमें हमे सन्तुष्ट रहना चाहिए। जो भी हमारे पास है उसकी कदर करनी चाहिए। कहीं ऐसा न हो की यो दूसरों के पास उसका लालच करते करते यो हमारे पास है बो भी न चला जाये।
No comments:
Post a Comment